मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बेला लीची बगान इलाके में गुरुवार की रात पुलिस ने फ्लावर मिल के अंदर छा’पेमारी कर श’राब लदी एक ट्रक को जब्त किया है। इसके अलावा चार अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। करीब पांच सौ से अधिक कार्टन श’राब की बताई जा रही है। इस दौरान दो कर्मियों को पुलिस ने हि’रासत में लिया है। उससे पूछताछ कर फ्लावर मिल मालिक व अन्य धं’धेबाजों के बारे में पता लगाया जा रहा है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एक ट्रक श’राब जब्त की गई है। मिलान किया जा रहा है।

बताया गया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि फ्लावर मिल के अंदर से शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना के बाद खुद एसएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम ने इलाके में नाकेबंदी कर मिल पर छापेमारी की। इस दौरान शराब लदी ट्रक को जब्त किया गया। छापेमारी में शामिल डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने बताया कि मिल के बोर्ड पर ठाकुर सेल्स एंड फूड .. लिखा पाया गया है। हिरासत में लिए गए कर्मियों से पूछताछ पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि हर साल मिल पर लगा बोर्ड का नाम बदल दिया जाता है। काफी दिनों से वहां पर अवैध ढंग से शराब का धंधा हो रहा था। इसकी सूचना स्थानीय थाने को लोगों ने कई बार दी। लेकिन मिठनपुरा पुलिस ने छापेमारी नहीं की। नए एसएसपी के योगदान देने के बाद लोगों को उनपर विश्वास हुआ और गुप्त सूचना मिलने पर फौरन कार्रवाई की गई।

Input: Dainik Jagran

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD