पर्व को लेकर बाजार में मि’लावटी खोआ व पनीर की खपत की आ’शंका को लेकर खाद्य संरक्षा विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान एक दर्जन दुकानों से मिठाई का नमूना किया गया। खाद्य संरक्षा अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि अघोरिया बाजार से आमगोला रोड स्थित न्यू महादुर्गा स्वीट नामक दुकान में सड़ा हुआ लड्डू ट्रे में रखा हुआ मिला। उससे भी दरुगंध आ रही थी। सभी मिठाई को नष्ट किया गया वहीं दुकानदार को चे’तावनी दी गई कि दूसरी बार इस तरह की शि’कायत आने पर उनके खि’लाफ खाद्य सुरक्षा व मानक नियमावली के तहत मु’कदमा दा’यर किया जाएगा। कहा कि पर्व के मौके पर मि’लावटी खोआ व पनीर बाजार में नहीं बिके इसको लेकर विभाग सजग है। नियमित अभियान चलाया जाएगा।

जगह-जगह से नमूना संग्रह : जीरो माइल अहियापुर से अघोरिया बाजार तक जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पनीर, खोआ, पेड़ा, काजू बर्फी, सोनपापड़ी, लड्डू, रसगुल्ला, मिल्क केक का नमूना संग्रह किया गया। सभी नमूना को जांच के लिए पटना भेजा गया है। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुदामा चौधरी ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचना जुर्म है। इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। आम लोगों से अपील है कि कहीं भी मिलावटी या बासी समान बिक रही हो तो उसकी शिकायत सदर अस्पताल परिसर स्थित खाद्य संरक्षा विभाग में करें। जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.