मीनापुर थाना क्षेत्र के छपरा-नरमा मार्ग में शाहपुर मोड़ के निकट कोइली पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य व किसान 50 वर्षीय पारस प्रसाद को बाइक सवार बदमाशों ने दौड़ा कर गोली मार दी। वे हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा बाजार से सब्जी व सब्जी का बिचड़ा बेच कर साइकिल से घर लौट रहे थे। एक गोली लगने के बाद बचाव के लिए शोर मचाते हुए सड़क किनारे लगभग 15 फीट पानी भरे गड्ढे में लुढ़क गया, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर उनके सिर में दूसरी गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
भागने के दौरान एक बदमाश की चप्पल मृतक के सिर के नीचे दबी होने के कारण छूट गई। सूचना मिलने के बाद मीनापुर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में हुए विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले हैं। मृतक की जेब में पांच सौ रुपये ही मिले हैं। घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों की छूटी चप्पल व एक खोखा बरामद किया है। मृतक के पुत्र रीतिक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें गांव के ही बालकिशन प्रसाद सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि चार-पांच दिनों पहले आरोपितों ने घर पर चढ़कर हत्या की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपित बालकिशन को गिरफ्तार कर लिया है।
नर्सरी व सब्जी की खेती करते थे पारस : खरहर नयाटोला गांव निवासी पारस प्रसाद छोटे किसान थे। वे सब्जी के बिचड़ा की नर्सरी व सब्जी की खेती करते थे। बिचड़ा व सब्जी बेचने वे प्रतिदिन हथौड़ी थाना के नरमा बाजार पर जाते थे। नरमा बाजार पर उनकी एक छोटी दुकान भी थी। बाजार से वे हर दिन शाम में साइकिल से घर लौटते थे। सोमवार की शाम भी वे नरमा बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे।
डेढ़ साल पहले गांव के ही किसान दीपनारायण की गोली मारकर की हत्या : डेढ़ साल पहले पारस प्रसाद के बगलगीर व किसान दीपनारायण प्रसाद की मुकसुदपुर गांव के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कई ग्रामीणों को आरोपित बनाया गया था।
28 दिनों में जिले में गोली मारकर चौथी व मीनापुर में दूसरी हत्या : 28 दिनों में जिले में गोली मारकर हत्या की यह चौथी व मीनापुर थाना क्षेत्र में दूसरी घटना है। 13 दिसंबर को मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र के रघई पुल के निकट पटना के ईंट व्यवसायी योगेंद्र कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। यह घटना तब घटी जब वे अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के नकरदेवा गांव से भतीजी की शादी समारोह के बाद स्कार्पियो से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पटना लौट रहे थे।
दूसरी घटना 23 दिसंबर की रात कांटी थाना क्षेत्र के लसगरीपुर के निकट बाइक लूट के दौरान करजा थाना के बड़कागांव निवासी प्लंबर शराफत हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीसरी वारदात कुढ़नी थाना क्षेत्र के परेया गांव में 25 दिसंबर की शाम में घटी। बदमाशों ने लूटपाट के दौरान खाद-बीज व्यवसायी प्रभाकर झा की गोली मारकर हत्या कर दी।
Input: Dainik Jagran