मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही कई नई योजनाओं का शिलान्यास भी होगा। एसकेएमसीएच में मातृ-शिशु सदन काम करने लगेगा। इसके साथ प्रसव पीडि़त महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर दोपहर करीब 1:30 बजे झपहा स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण संस्थान में उतरेगा। यहां के बाद वे मेडिकल कॉलेज जाएंगे। यहां से सभा को संबोधित करने के बाद झपहा में केएन सहाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इस अवसर पर सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, उद्योग सह जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक, सांसद अजय निषाद समेत कई कद्दावर नेता रहेंगे। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
Input : Dainik Jagran