शहर के बजट का 26 प्रतिशत राशि शहरी गरीबाें की आधारभूत सेवाओं के विकास पर खर्च हाेगा। इसके 195 कराेड़ रुपए खर्च का प्रावधान किया गया है। इसके तहत गरीबाें के लिए आवास, मलीन बस्तियाें में शाैचालय, पार्क, लाइट आदि बनाए जाएंगे।

नगर निगम क्षेत्र के ऐसे गरीब जिनके पास अपना आवास भी नहीं है, उनके लिए इस साल बहुमंजिला अपार्टमेंट बनेगा। इसमें सभी काे आवास दिया जाएगा। अपार्टमेंट पर 20 कराेड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 20121-22 के लिए 656.86 कराेड़ रुपए व्यय का बजट तैयार किया है। बजट पर चर्चा के लिए शीघ्र ही स्थाई समिति की बैठक बुलाई जाएगी। बजट में इसका भी प्रावधान किया गया है। शहर में अधिकांश मार्गाें में सड़क पर ही दुकानें सजा दी जा रही हैं।

इससे ट्रैफिक जाम स्थाई समस्या है। इससे निजात के लिए बजट में प्रावधान है। सड़क पर लगने वाली सभी दुकानाें काे हटाकर वेंडिंग जाेन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बजट में 5 कराेड़ रुपए खर्च का प्रावधान है। ठाेस कचरा प्राेसेसिंग से निगम अब ईंट बनाएगा। इसके लिए कचरा प्राेसेसिंग ईंट प्लांट लगाया जाएगा। इस पर 8 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। वहीं, कचरा प्रबंधन से जुड़ी अन्य मशीनरी व प्लांट पर 2 कराेड़ रुपए का खर्च किए जाएंगे।

जलजमाव से मुक्ति को तीन ड्रेन स्क्रीनिंग सिस्टम और 3 संप हाउस बनेंगे

इस साल जल जमाव की समस्या के कारण शहर का निजाम बदल गया। ऐसे में नगर निगम ने इसे गंभीरता से लिया है। पहली बार बजट में इसके लिए विशेष प्रावधान किया गया है। नए वित्तीय वर्ष में जल जमाव से मुक्ति के लिए 3 जगह ड्रेन स्क्रीनिंग सिस्टम एवं 3 जगह संप हाउस बनाए जाएंगे। इसके लिए बजट में 9 कराेड़ रुपए खर्च करने की याेजना है।

निगम का मानना है कि खुले नाले कचरे के कारण बरसात में जाम हाे जाते हैं। इससे जल निकासी तेजी से नहीं हाे पाती है। इससे एक बार तेज बारिश हाेते ही मुख्य मार्ग से लेकर गली-माेहल्ले तक जलमग्न हाे जाते हैं। संप हाउस बनने पर निचले इलाके से पानी खींचकर दूसरे इलाके के नाले में पहुंचाया जाएगा, ताकि जल जमाव की परेशानी नहीं हाे।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD