मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करीब 50 लाख रुपए, कई हथियार, गोली व मैगजीन समेत चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.
मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब के कारोबार व भंडारण से संबंधित करजा थाना अंतर्गत ग्राम रसूलपुर स्थित वीरेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय कालिका ठाकुर के घर पर तथा रसूलपुर के ही राहुल कुमार पिता कमलेश ठाकुर के घर पर शराब कारोबारियों का जमावड़ा लगा हुआ है.ये लोग किसी बड़े डील के लिए एकत्रित हुए है.सुकमा के आलोक पर त्वरित कार्यवाई करते हुए राजेश शर्मा (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सरैया) पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार मिश्र,बी.के.यादव (पुलिस अवर निरीक्षक, करजा थाना) व ए. एल.टी.एफ की टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी किया.
छापेमारी के क्रम में चार कारोबारियों को करीब 50 लाख रुपया,एक देशी रायफल,दो पिस्तौल,तीन मैगज़ीन,दो ज़िंदा गोली समेत 26 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.सख्ती से पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि वो पहले भी शराब मामले में जेल जा चुके है.पुलिस राज्य के बाहर भी उनके गिरोह के सदस्यों की खोजबीन कर रही है.