गायघाट। सरकार के निर्देश पर देश में कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ अगले दो महीने मई और जून में देने की घोषणा की है। इसके तहत गरीबों को 5 किलो गेहूं,5 किलो चावल खाद्यान्न मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार के इस फैसले का लगभग 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा. माना जा रहा है इससे गरीबों को राहत मिलेगी.लाभार्थियों को मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने पिछले साल की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समान 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
वहीं गायघाट में 52 डीलरों में से अबतक 36 डिलर ने फ़्री राशन का अनाज उठाव किए हैं। लेकिन अबतक किसी डीलर द्वारा गरीबो के राशन वितरण नहीं किया गया है। कही न कही कालाबाजारी की आशंका पर ग्रामीणों ने कितने डीलर के विरूद्ध कई पर कालाबाजारी की शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई होता नहीं दिख रहा है।
इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवानंद भारती ने बताया कि कुल 52 डीलर में से 36 डीलरों को राशन दिए गए हैं। वह जल्द से जल्द वितरण करेंगे। नहीं तो पकड़े जाने पर कारवाई होंगी।
इधर वंचित सभी डीलरों को भी जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराए जाएंगे।