हम चुनाव की तैयारी क्या करें, हमने सालों भर काम किया है. तैयारी की जरूरत दूसरों को केवल करने आते हैं, ऐसा कहना है , नगर विकास एवं आवास मंत्री एवं शहर से विधायक सुरेश कुमार शर्मा जी का.
शहर में स्मार्ट सिटी एवं सड़को पर पानी की समस्या पर मंत्री सुरेश कुमार कहते है कि पंद्रह सालो से चलने के लिए सड़के नही थी। पानी आता था , तो महीनों भर जमा रह जाता था, अब तो चलने के लिए सड़क भी है और पानी भी चंद घंटों में सड़क से ऊतर जाती है. अब शहर स्मार्ट बनने जा रहा है, यह हमारे अथक प्रयासों की देन है.
लगातार दो टर्म से विधायक बन रहे सुरेश कुमार शर्मा ने ‘मुजफ्फरपुर नाऊ’ के संवाददाता से पताही हवाई अड्डे के निर्माण पर कहा कि पताही हवाई अड्डे की वस्तुस्थिति बोइंग जहाज उतारने की भी नहीं है.इसका रनवे काफी छोटा है. लेकिन पताही हवाई अड्डे का रिजनल कनेक्टिविटी के तहत विकास किया जाएगा. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात की घोषणा कर चुके है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में प्रचार करने नरेन्द्र मोदी के मुजफ्फरपुर आने की आशंका है.
सुरेश शर्मा ने बातचीत के क्रम में तेजस्वी के लालटेन जलाने की बात पर भी तंज कसा हैं. अब लालटेन जलाने का समय नही है. हमने नगर विकास मंत्री रहते हुए पूरे बिहार में सोलर लाईटें लगवाई है. आज शहर की हर गली चौराहें लाईट से जगमग है.
वर्तमान विधायक एवं नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा पर बीजेपी ने पुन: भरोसा जताते हुए मुजफ्फरपुर से एनडीए का चेहरा बनाया है. मुजफ्फरपुर से ही महागठबंधन ने वीजेन्द्र चौधरी को भी ऊतारा है. देखना दिलचस्प रहेगा कि बाजी पूर्व और वर्तमान विधायक में से किसके हाथ में जाता है.