मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है.जिले में चल रहे मिनी श’राब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है.उत्पाद विभाग,ब्रह्मपुरा थाना और QRT टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई है.
टीम के द्वारा छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में शराब बनाने का सामान,ढक्कन, रैपर ,कार्टून आदि जप्त किया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त सामानों का इस्तेमाल शराब बनाने के अवैध कारखाने में किया जा रहा था.जिसे जिले में सप्लाई किया जाता था.
पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि जिले में लगातार छापेमारी चल रही है. अनुसंधान के बाद पता चला था कि शराब के सिंडिकेट को खाली बोतल,ढक्कन आदि बैरिया के आसपास से सप्लाई की जाती है. जिसके बाद आज निशानदेही पर छापेमारी की गई है.मौके से 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.वही एक कार को भी जब्त किया है.