ऑटो का भाड़ा एक मार्च से बढ़ गया है। मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने सोमवार को विभिन्न रूटों का किराया चार्ट जारी कर दिया। संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू एवं महासचिव मो. इलियास इलू ने कहा कि डीजल की कीमत बढऩे के कारण 20 से 30 फीसद किराया बढ़ाया गया है। इधर, भाड़ा बढऩे के साथ ही यात्रियों एवं ऑटो चालकों के बीच तकरार शुरू हो गई है। अधिकतर चालकों के पास रेट चार्ट नहीं था। इसको लेकर ऑटो चालकों ने मनमाना भाड़ा लिया। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति रही।
10, मेहंदी हसन चौक 12, महेश बाबू चौक 15, जूरनछपरा, सरकारी बस पड़ाव, कचहरी, कंपनीबाग 15, रेलवे स्टेशन 18 रुपये।
– रेलवे स्टेशन या कंपनीबाग से महेशबाबू चौक 6, मेहंदी हसन चौक 10, ब्रहमपुरा थाना 10, लक्ष्मी चौक 12 रुपये।
कंपनीबाग से बैरिया 15, रेलवे स्टेशन से बैरिया 18 रुपये।
– भगवानपुर से रेलवे स्टेशन, गोबरसही 15 रुपये।
बैरिया से कांटी 20, पहाड़पुर 10 रुपये।
– जेल चौक से पक्की सराय 5, बनारस बैंक चौक 10 रुपये।
जीरो माइल से मीनापुर 30, बोचहां 20, गायघाट 40, सरफुद्दीनपुर 30, रेलवे स्टेशन व सरकारी बस पड़ाव 20 रुपये।
भगवानपुर से कच्ची पक्की 15, सुजावलपुर 40, ताजपुर 60, सोनबरसा 35, संजय सिनेमा 10, चांदनी चौक 10, बैरिया 12, पुलिस लाइन चौक 15, जीरो माइल 20, मेडिकल 30 रुपये।
– जीरोमाइल से पक्कीसराय, जेल चौक 25, लीलावती अस्पताल 8, पुलिस लाइन 10 रुपये।
– जेल चौक से टावर, कंपनीबाग 15, जुरन छपरा, सरकारी बस पड़ाव 20 रुपये
-रेलवे स्टेशन से जेल चौक 20, पक्कीसराय से रेलवे स्टेशन 15, जेल चौक से बैरिया 30, बैरिया से पक्कीसराय 25, बनारस बैंक चौक 22, मोतीपुर 30, संजय सिनेमा पुल से रेपुरा, रुपौली 15, पानापुर 20, हरचंदा, रक्शा 25, बड़का गांव ढ़ाला 30, खैरा 35, जगरीया, मंगुरहीया 50 रुपये।
-बड़का गांव से इमलीचट्टी 40, ब्रहमपुरा से बसतपुर, गोपालपुर 40, महरथा बथनाहा, सादिकपुर 40, देवरिया 70, भगवानपुर से सरैया 30 रुपये।
-कच्चीपक्की से अघोरिया बाजार 10, रेलवे स्टेशन 20, जेलचौक से गोबरसही, भगवानपुर 30, पक्कीसराय से भगवानपुर 25, जीरोमाइल से बैरिया 12, चांदनी चौक, संजय सिनेमा पुल 15, भगवानपुर 20, गोबरसही 25, खबरा 30, रामदयालु 35, कच्ची पक्की 40, सदर हॉस्पिटल गेट 20 रुपये।
Input: Dainik Jagran