नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने 19 जनवरी 2020 को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरपुर के ‘जीनियस क्लासेज’ से 11वीं व 12वीं की पढ़ाई कर चुकी बालूघाट निवासी अरम्या अशेष को 28वां स्थान प्राप्त हुआ है।
अरम्या के पिता एक शिक्षक हैं और उन्होंने बताया कि अरम्या 19 जनवरी 2020 को निफ्ट द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुई थीं। गौरतलब है कि निफ्ट दो चरणों में होती है जिसमें पहले चरण की परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी। लॉकडाउन की वजह से दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और पहले चरण के परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित की गई है।