प्रखण्ड नियोजन इकाई में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जिले में छह केंद्रों पर काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन, मुखर्जी सेमिनरी, मारवाड़ी हाई स्कूल और गायघाट केंद्रों पर भारी बवाल और हंगामा हुआ। अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बवाल करना शुरू कर दिया। केंद्र पर तोड़फोड़ करते हुए BDO समेत अन्य अधिकारियों का घेराव कर लिया। किसी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। मुखर्जी सेमिनरी स्कूल का गेट तोड़कर अभ्यर्थी भीतर घुस गए और बवाल काटने लगे। हंगामा और बवाल देखकर अन्य अधिकारी दूसरे रास्ते से वहां से निकले।
सूचना मिलने पर SDO पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार और टाउन DSP रामनरेश पासवान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। बवाल कर रहे अभ्यर्थियों को शांत कराया गया। BDO समेत अन्य पदाधिकारियों को वहां से हटाया गया।
वहीं गायघाट में भी अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा किया गया। इस कारण काउंसिलिंग प्रक्रिया बाधित हुई। BDO ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर आज की प्रक्रिया रद्द करने की अनुशंसा की है। इसके बाद देर शाम को गायघाट और मुखर्जी सेमिनरी की कांउसिलिंग प्रक्रिया रद्द कर दी गई है।
बता दें कि कॉन्सिलिंग में प्रतिदिन हंगामा हो रहा है। अभ्यर्थी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि जिन्हें कम अंक आये हैं, उन्हें पहले बुला लिया जाता है। इस कारण वे लोग पिछड़ जाते हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसिलिंग की प्रक्रिया होती है। माइकिंग से लेकर वीडियोग्राफी भी कराई जाती है, ताकि किसी को आपत्ति नहीं हो। जिन लोगों के कम अंक हैं, वही हंगामा करने में आगे रहते हैं।
Input: Dainik Bhaskar