मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह पटना के डीएम होंगे। सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन भागलपुर के डीएम तो गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज ईख आयुक्त बनाए गए हैं। भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार मुजफ्फरपुर के डीएम बनाए गए हैं। शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह जमुई के डीएम होंगे। रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित का तबादला उद्योग विभाग में कर दिया गया है।

मधुबनी के डीएम देओर निलेश रामचंद्र अब सारण के डीएम होंगे।  अरवल के डीएम रवि शंकर चौधरी को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव की जिम्मेवारी दी गई है। भवन निर्माण निगम में तैनात अमित कुमार मधुबनी के नए डीएम बनाए गए हैं। जमुई के डीएम धर्मेन्द्र कुमार को रोहतास और कैमूर के डीएम नवल किशोर चौधरी को गोपालगंज, मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ला को कैमूर में डीएम की जिम्मेवारी सौंपी गई है। आपदा प्रबंधन में तैनात श्याम बिहारी मीणा मधेपुरा, गोपालगंज के डीडीसी अज्जन आर शिहवर और नगर आयुक्त भागलपुर जे प्रियदर्शिनी अब अरवल की डीएम होंगी।

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD