जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। रविवार को डीएम प्रणव कुमार ने वरीय पदाधिकारियों, सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने प्रखंडवार कोविड टीकाकरण एवं जांच की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि टीकाकरण एवं टेस्टिंग में तेजी लाकर संक्रमण को काफी हद तक रोक सकते हैं। इसलिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ वैक्सीनेशन एवं जागरूकता पर फोकस करें।

नोडल अधिकारी को नियमित रूप से सघन मास्क चेङ्क्षकग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने, हाथों को समय-समय पर धोते रहने के लिए पंचायत स्तर पर माइङ्क्षकग के द्वारा लोगों में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करें।

सिकंदरपुर अल्पसंख्यक छात्रावास बनेगा कोविड केयर सेंटर

डीपीएम ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के रूप में ग्लोकल अस्पताल में 60 बेड ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ तैयार किया जा रहा है। वहीं सिकंदरपुर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास (सौ बेड) को भी चिह्नित किया गया है।

कोरोना को लेकर इन नंबरों पर दें सूचना

प्रशासन ने कोरोना संबंधी जानकारी को लेकर फोन नंबर जारी किया है। किसी तरह की सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है।

कोरोना कंट्रोल रूम-

0621-2266050, 51, 52, 54, 55, 56, 58, 59, 60, 61 और 71

टॉल फ्री नंबर 18003456629 पर कॉल कर किसी भी तरह की सूचना देने के साथ ही चिकित्सकीय सलाह ली जा सकती है।

जंक्शन पर एक रेलकर्मी समेत 10 लोग कोरोना संक्रमित

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD