मुजफ्फरपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को डीएम प्रणव कुमार ने रवाना किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जागरूकता से व्यवहार में परिवर्तन लाया जाता है। सड़क दुर्घटनाएं अधिकतर मानवीय लापरवाही व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती हैं। जिले में सतर्कता के प्रति जागरूकता को लेकर विविध प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। डीडीसी डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा कि जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से टावर चौक, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक कल्याणी चौक मोती झील सदर अस्पताल रोड होते हुए पुन: समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई।

इस दौरान स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, धीमी रखो वाहन की गति, दुर्घटना में भी होगी कम क्षति, हेलमेट पहने सुरक्षित रहें, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें जैसे नारे लगाए। सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण भी किया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कंसलटेंट मो. साकिब खान, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के प्रोग्रामर राकेश कुमार, चीफ बीएम कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस गुलशन कुमार, जिला स्काउट मास्टर धर्मेंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक चंदन कुमार की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा सारंग पाणि पांडे, डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD