देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से नौवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। थाने में रविवार को अपहृत छात्रा के पिता के आवेदन पर पुलिस ने उक्त गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उस पर और उसके स्वजनों पर छात्रा के अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। पीडि़त पिता ने आवेदन में कहा है कि पुत्री का अपहरण एक फेरी वाले युवक से मिलकर शनिवार देर रात कर लिया गया है। उक्त फेरी वाला कपड़ा बेच कर हिरासत में लिए गए युवक के घर रात में रहता था। हिरासत में लिए गए युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उक्त फेरी वाले का फोटो उसके मोबाइल में मिला है। थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि आवेदन के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
37 दिनों बाद वार्ड पार्षद के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुईं वार्ड सदस्य की प्राथमिकी घटना के 37 दिनों बाद रेंज आइजी गणेश कुमार के आदेश पर दर्ज हुई। वार्ड सदस्य के ससुर की गुहार पर रेंज आइजी ने एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा से जवाब तलब करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया था। पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। मालूम हो कि दो जनवरी को वार्ड सदस्य के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीडि़त परिवार ने आवेदन दिया था। प्राथमिक दर्ज नहीं होने पर गायब वार्ड सदस्य के ससुर ने रेंज आइजी से न्याय की फरियाद की थी। रेंज आइजी के जवाब तलब करने के बाद साहेबगंज पुलिस की नींद खुली और एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
Source : Dainik Jagran