मुजफ्फरपुर के लकड़ी ढाई चांदवारा के रहने वाले एक युवक की शुक्रवार को यहां चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वह वहां टेंट पंडाल में काम करता था। मृतक सोनू सहनी (26) लकड़ी धाई चांदवारा मोहल्ले के सुरेंद्र सहनी का पुत्र बताया गया है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह उसका शव परिहार भवानीपुर पथ में तालाब के समीप बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।
वहीं मृतक के स्वजन भी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि परिहार में एक शादी समारोह में मुजफ्फरपुर का टेंट किराए पर लिया गया था। टेंट का काम करने वाला वह शख्स अन्य मजदूरों के साथ पांच अप्रैल को ही परिहार आया था। गुरुवार रात 8:00 बजे से वह लापता हो गया था। शुक्रवार सुबह उसकी हत्या की बात सामने आई।
Input: Dainik Jagran