मुजफ्फरपुर में 351 फ़ीट का तिरंगा आज आकर्षण का केंद्र हुआ है। इस तिरंगे के सम्मान में लोग खड़े हो गए। जहां-जहां से ये तिरंगा यात्रा निकली। वहां के लोगों के बीच देशभक्ति का एक अलग जज्बा बनता गया।

शहर के रामगढ़ परिवार की तरफ से हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त के अवसर पर इतनी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। यह रामगढ़ चौक से शुरू होता है। फिर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामगढ़ चौक पहुंचता है। इसमें रामगढ़ परिवार के अलावा सैंकड़ों युवक और बुजुर्ग शामिल रहते हैं।

रामगढ़ परिवार के रोहित केवट और सोनू ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। तिरंगा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हम लोग बस यही कामना करते हैं कि देश में अमन-चैन बना रहना चाहिए। सब आपस में भाईचारे के साथ रहें।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

यह यात्रा रामगढ़ चौक से शुरू होती है। जिसके बाद सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी व मिठनपुरा होते हुए फिर रामगढ़ चौक पर पहुंचकर समाप्त हो जाती है।’

nps-builders

KRISHNA-HONDA-MUZAFFARPUR

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *