मुजफ्फरपुर जिला के युवाओं ने राष्ट्र के सामने एक उदाहरण पेश किया है. जो काम सरकार को करना था, वो नगर के युवाओं ने कर के दिखाया है. आज के इस दौर में एक अबला का घर समाजिक योगदान से बनाना वास्तव में समाजिक चेतना का उदाहरण है.

नगर के कुछ युवा साथियों के सहयोग से समाजसेवी भारतेन्दु कुमार ने एक विधवा का घर बनाने का ज़िम्मा उठाया जब यह बात उत्तर बिहार के चर्चित उधोगपति संजीव चौधरी के संज्ञान में आया तब से ही उन्होंने समाजसेवी भारतेन्दु कुमार के इस अभियान में हर संभव योगदान देने का बीड़ा उठाया.

biology-by-tarun-sir

खबर लिखने तक संजीव चौधरी ने बैकटपुर पंचायत स्थित माधोपुर की सुनीला देवी के गृह निर्माण के लिये 40000₹ रुपये तक सहयोग राशि इकठ्ठा कराने में सहयोग कर चुके है.

गौरतलब है संजीव चौधरी ही वो पहले व्यक्ति है, जिन्होंने सुनीला देवी के गृह निर्माण में 5100₹ का सहयोग देकर समाजसेवी भारतेन्दु कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान को सफ़ल बनाने का वादा किया.

अब सुनीला देवी का मकान छत तक पहुँच गया है, जिस प्रकार से लोगो का सहयोग मिल रहा है, कुछ दिन में ही एक गरीब महिला सुनीला देवी का छत ढलाई संभव होगा.. इस अभियान में सहयोग देकर संजीव चौधरी समाज के लिये एक नज़ीर बन गये है. संजीव चौधरी जैसे व्यक्तित्व समाज को नई दिशा दिखा रहे है, अब तक 40000₹ रुपये तक का चंदा इकट्ठा करने के बाद भी वो रुके नही है.. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने तक अपना सहयोग देने का प्रण लिया है.

घर बनाना हर किसी का सपना होता है, जब एक लाचार महिला का घर बने तब यह बात और बड़ी हो जाती है. सुनीला देवी जैसे जरूरतमंद का सामाजिक सहयोग से बन रहा यह घर शदियों तक मुजफ्फरपुर के युवाओं के इन प्रयास का प्रमाण रहेगा और लोगो को सीख देगा.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *