दिल्ली की तब्लीगी जमात के 12 सदस्यों को अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा था। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जाता है कि दिल्ली की जमात में फरवरी में सकरा, पहाड़पुर व मिश्रौलिया गांव होते हुए फरीदपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में घूमे थे। देश में लॉकडाउन होने से वे लोग वापस अपनी-अपनी जगह नहीं लौट सके।

इसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी। पुलिस बुधवार को सभी को जांच के लिए अस्पताल ले गई थी। इसके बाद फरीदपुर मदरसा में सभी को ठहराया गया था। प्रशासन ने पुन: जांच के लिए शुक्रवार को सभी को एसकेएमसीएच भेजा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 12 लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसकेएमसीएच में कराई थी। रविवार को उक्त लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोरोना वायरस की जांच को गई और 18 रिपोर्ट आई निगेटिव

सीतामढ़ी जिले के 18 और लोगों के नमूने जांच में निगेटिव आए हैं। इस जिले में विदेश से 42 लोग आए हैं, जिनमें 34 के सैंपल कलेक्शन कर जांच में गए। डीएम सीतामढ़ी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि अभी तक उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि राहत वाली खबर यह है कि 34 संदिग्धों के सैंपल में से 30 की रिपोर्ट आ निगेटिव आई है। किसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। शेष चार रिपोर्ट भी आज-कल में आने की संभावना है।

कोरोना वायरस की जांच के लिए पिछले दिनों सदर अस्पताल में सैंपल कलेक्शन हुआ था। कलेक्ट किए गए सैंपल जांच के लिए राजधानी पटना के आरएमआरआइ अस्तपाल भेजे गए थे। दो अप्रैल को 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिन लोगों के सैंपल कलेक्शन हुए वे सभी 18 मार्च के बाद विदेश से आए हैं। ये अभी होम क्वारंटाइन में हैं। कई लोगों का इंट्रोगेशन पीरियड खत्म हो चुका है।14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे। ऐसे प्रवासी जो 29 मार्च के बाद से आए हैं, वो गांव के विद्यालयों में बने क्वारंटाइन कैंप में रखा जाएगा।

Input : Daink Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD