सदर अस्पताल परिसर में चल रहे यूनिसेफ के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण अफरा-तफरी मची । सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इससे पहले स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल में लगे फायर फाइटर के सहारे आग बुझाने की कोशिश की। परिसर में रह रहे लोगों ने बाल्टी के पानी से भी आग बुझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल परिसर से ही यूनिसेफ का जिला कार्यालय संचालित है। पुराने घर में चल रहा है इसके पीछे एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफर के पास से ही शार्ट सर्किट में आग लगी। अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस भवन के पीछे कचरा में भी आग लगने का भी असर बताया जा रहा हैं। अभी आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही हैं। कार्यालय में रखे फर्नीचर को भी बाहर निकाला जा रहा है। आग लगी उस समय कार्यालय बंद था।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD