राज्य के गृह विभाग के निर्देश पर बिहार के कई जिलों में एक साथ जेल में छापामारी की गई। इसी कड़ी में मुज़फ़्फ़रपुर खुदीराम बोस केंद्रीय कारा समेत पटना, भागलपुर, पूर्णिया, शेखपुरा गोपालगंज जिले के अंदर केंद्रीय और मंडल कारा में भी सघन छापेमारी।
कई जिलो में आपत्तिजनक सामग्री के साथ में पेन ड्राइव, मोबाइल सहित कई सिम कार्ड और खैनी गुटखा और अन्य सामग्री जब्त किया गया है। मुज़फ़्फ़रपुर केंद्रीय कारा में छापेमारी दल में शामिल रहे जिलाधिकारी प्रणव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं शहर के कई थानों की पुलिस टीम।