पथ परिवहन निगम के मुजफ्फरपुर रीजन काे 15 बसें मिली है। इसमें दाे एसी, 5 डीलक्स व 8 सेमी डीलक्स बसें शामिल है। परमिट मिलने के बाद यें बसें मुजफ्फरपुर के रास्ते प्रमुख शहराें के लिए चलेंगी। इन बसाें की परमिट के लिए आवेदन देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इन नई बसाें का परिचालन शुरू हाेने से मुजफ्फरपुर व आसपास के यात्रियाें काे काफी सुविधा मिलेगी। बताया जाता है कि पथ परिवहन निगम ने राज्य के लिए 50 बसाें की खरीदारी की है। इसमें 15 बसें मुजफ्फरपुर रीजन काे मिली है। रीजन के विभिन्न डिपाे से मुजफ्फरपुर के रास्ते इन बसाें का परिचालन किया जाएगा। परमिट मिलने के बाद सभी बसाें का परिचालन हाेगा। सभी बसें प्रतिदिन आएगी और जाएगी।

भूटान बाॅर्डर के लिए चलाई जाएंगी दाे डीलक्स बसें

निगम के अधिकारियाें के अनुसार, उक्त 15 बसाें में दाे बसें भूटान बाॅर्डर स्थित जयगांव के लिए चलेंगी। माेतिहारी डिपाे से मुजफ्फरपुर के रास्ते जयगांव के लिए एक बस प्रतिदिन जाएगी और एक बस प्रतिदिन आएगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार जिला स्थित जयगांव भूटान बाॅर्डर से जुड़ा हुआ है। माेतिहारी व मुजफ्फरपुर के बड़ी संख्या में लाेग जयगांव आते-जाते हैं।

मुख्यालय ने रीजन काे 15 बसें दी हैं। इनके परिचालन के लिए रूट निर्धारण कर लिया गया है। परमिट लेने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। किराया का निर्धारण नियमानुसार तय किया जाएगा। – शरणानंद झा, क्षेत्रीय प्रबंधक, मुजफ्फरपुर।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD