ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का आच्छादन इस अभियान का लक्ष्य।
44 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण से किया जाएगा आच्छादित।
शुरुआती चरण में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र को दी जाएगी तरजीह।
25 टीकाकरण वाहनों की हुई रवानगी।
टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से टीकाकरण अब आपके द्वार के तहत आज 25 टीकाकरण वाहनों की रवानगी के साथ उक्त अभियान का आगाज किया गया।
सदर अस्पताल परिसर से उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए टीकाकरण वाहनों को रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है।सभी लोगों का टीकाकरण करने के लक्ष्य के मद्देनजर उक्त प्रचार वाहनों की रवानगी की जा रही है जिसके द्वारा गांव- गांव में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे ने बताया कि उक्त वाहनों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों ने 45 साल और इसके ऊपर के व्यक्तियों को 100% टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अभियान में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा।इस संबंध में बनाए गए कार्य योजना के आलोक में उक्त अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन, एसीएमओ,डीपीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।