मुजफ्फरपुर के क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक ने खुद को आग लगा लिया है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ ही दिन पहले मुंबई से लौटा था. जहां ससुराल वालों ने उसे क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया था. जिससे तंग आकर युवक ने खुद को आग लगा लिया. जब उसे असहनीय पीड़ा होने लगी तो वह कमरे में लौटा.
बुरी तरह जल रहे उस प्रवासी को कोई पहचान नहीं सका और सब डर कर चिल्लाने लगे. फिर लोगों ने पहचाना और तुरंत मुखिया, PHC प्रभारी व BDO को जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने सुरक्षा के मद्देनज़र युवक को क्वारंटाइन में रखा था, लेकिन युवक को यह बात रास नहीं आई. और उसने खुद को जला डाला. फिलहाल युवक को जली अवस्था में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भारती करवा दिया है.
Input : Live Cities