वार्ड नंबर 18 स्थित गोलाबांध रोड में गुरुवार की दोपहर नाला सफाई के दौरान पिस्तौल निकलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्तौल को कब्जे में ले लिया। बरामद पिस्तौल 6 माह से साल भर पहले का लग रहा है। वार्ड-18 के पार्षद पति धीरज कुमार का कहना है कि लीची गाछी इलाके में जलजमाव को लेकर नाला की सफाई की जा रही थी। नाला के अंदर से पिस्तौल निकला। टाउन थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर पिस्तौल हवाले कर दिया गया। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है कि बरामद पिस्तौल में गोली नहीं है। देसी पिस्तौल है।
इसी तरह से नाला सफाई के दौरान बरामद हुआ था कंकाल : तकरीबन 9 साल पहले बहुचर्चित नवरुणा कांड की पुलिस जांच कर रही थी। अपने ही घर से अपहृत नवरुणा का कहीं अता पता नहीं चल रहा था। नवरुणा के घर के निकट जब नाला की सफाई की गई तो नाला से कंकाल बरामद हुआ।
Source : Dainik Bhaskar