मुजफ्फरपुर/अभिषेक : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो चुका है. आचार संहिता का पालन कराने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई.
#AD
#AD
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि आचार संहिता को पालन कराने और कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया जाना, साथ ही उन टीमों को दिशा निर्देश देना. अगर कोई आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं या कहीं उल्लंघन हो रहा है उस पर फौरन एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
इस दौरान मौके पर एसएसपी जयंत कांत समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे. मुजफ्फरपुर जिले में दो चरणों में चुनाव होने है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इसी कड़ी में आज बैठक भी की गई थी जिसमें जिलाधिकारी ने चुनाव संबंधित जानकारी और निर्देश अधिकारियों को दी.
Source : Live Cities