मोतीपुर प्रखंड के बांसघाट निवासी मो. गुलामुद्दीन की पत्नी का मोतीपुर सीओ का पैर पकड़कर अपनी छह डिसमिल जमीन के लिए गिड़गिड़ाती हुई फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह सीओ पर डीएम से नहीं मिलने देने का आरोप भी लगा रही है। पीड़िता जमीन कब्जा करने वालों पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगा रही है। सोशल मीडिया पर कई प्रकार के रिएक्शन भी मिल रहे हैं।
बांसघाट निवासी मो. गुलामुद्दीन ने बताया कि उसकी छह डिसमिल जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। वह उसकी रैयती जमीन है। इसे लेकर वह महीनों से सीओ कार्यालय का चक्कर काट रही है। पैरवी करने के नाम पर दलालों ने उससे पैसे भी मांगे। इसबीच मो. गुलामद्दीन को जानकारी मिली कि डीएम मोतीपुर कॉलेज आने वाले हैं। दोनों दंपती कालेज गेट पर बैठ गए। इस बीच मोतीपुर के सीआई अश्वनी कुमार दोनों के पास पहुंचे। गुलामुद्दीन ने बताया कि सीआई ने कार्यालय में आने की बात कही और फिलहाल चले जाने को कहा, लेकिन वे दोनों वही अड़े रहें।
#मुजफ्फरपुर– मोतीपुर के तानाशाह अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजित का महिला से पैर पकड़वाते, अपने जमीन से दबंग का कब्जा हटवाने के लिए गिड़गिड़ाती आबला महिला मोहम्मद गुलामुदिन की पत्नी ।
यही है कुसाशन @RJDforIndia @yadavtejashwi @qarisohaibrjd @MuzaffarpurRjd @AbhinavPankaj23 pic.twitter.com/VRMPGUKCtc— Amrendra Kumar (@amrendraCrjd) December 2, 2021
इसकी जानकारी मिलने पर सीओ अरविंद्र कुमार अजीत भी पहुंचे। इसबीच गुलामुद्दीन की पत्नी सीओ का पैर पकड़कर डीएम से मिलवाने की बात कहने लगी, लेकिन उसे उस दिन डीएम से नहीं मिलने दिया गया।
फोटो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया: सीओ
पूरे मामले पर मोतीपुर सीओ अरविंद्र कुमार अजीत का कहना है कि सोशल मीडिया पर गलत मैसेज चलाया जा रहा था। फोटो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। डीएम से मिलने को उन दोनों को नहीं रोका गया था। महिला अचानक से उनका पैर पकड़ने लगी जिसे वह उठा रहे थे। वहीं, सीआई से संपर्क नहीं हो सका है। इधर, एसएसपी ने कहा कि महिला उनसे आकर मिले। मामले की जांच होगी। साथ ही दोषी पाये जाने पर कार्रवाई भी होगी।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)