मुजफ्फरपुर- जिले में 2 हजार से अधिक ऐसे स्कूल हैं जिनकी जमीन संबंधी काजजात नहीं मिल रहे हैं. स्कूल की जमीन पर तेजी से अवैध कब्जे बढ़ रहे हैं. कहीं दुकान तो कहीं स्कूली जमीन पर मकान बनने की शिकायतें मिलती रहती है.
शिकायत के बाद जब शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल की जमीन संबंधी ब्योरा मांगा तो इसकी पड़ताल शुरू हुई. जिसके बाद यह मामला सामने आया. इसके तहत विभाग ने सभी प्राइमरी, मिडिल और हाइस्कूल की जमीन संबंधी कागजात मांगे थे. इसी के तहत सरकारी स्कूल के जमीन के खाता-खेसरा के साथ रिपोर्ट मांगी गई थी.
विभाग के आदेश के बाद डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने सभी बीईओ को अपने-अपने प्रखंड के स्कूलों की रिपोर्ट के साथ बुलाया. जिले के साथ साढ़े 3 हजार स्कूलों का ब्योरा देना था. लेकिन शुक्रवार को समीक्षा में महज 5 फीसदी स्कूल भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए. बताया जा रहा है कि सभी बीईओ के साथ स्कूल प्रभारियों ने भी इस मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं.
Source : Hindustan