रिपोर्ट : अरुण कुमार – मुजफ्फरपुर : बीते 30 जून को तड़के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां के डुमरी कटसरी निवासी नयागांव पंचायत के बाहुबली मुखिया श्रीनारायण सिंह के भाई ठेकेदार और प्रॉपर्टी डीलर नवल किशोर सिंह की मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर पुराना जीरोमाइल के पास निर्मम हत्या कर दी गई. पोस्टमॉर्टम उपरांत शव के शिवहर स्थित डुमरी कटसरी मृतक के घर पहुँचते ही रुदन-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के बड़े भाई सत्यनारायण सिंह दो भाइयों के असामयिक मौत से काफी टूट गए हैं. शिवहर एसपी ने मृतक के परिजनों की सुरक्षा हेतु इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है और अपराधियों के रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है.8 महीनों में दो भाइयों की हत्या से शिवहर के श्यामपुर भटहां में मातम का माहौल है.

करीब 8 माह पहले शनिवार 24 अक्टूबर 2020 को गैंगस्टर श्रीनारायण मुखिया की गोलियों से भून कर उस वक़्त हत्या कर दी गई थी, जब जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहें श्रीनारायण मुखिया पुरनहिया के हथसार गांव में 24 अक्टूबर की संध्या जनसंपर्क में थे. इसी दौरान शूटरों ने उन्हें नि’शाना बनाया और पिस्टल से ताबड़तोड़ कई राउंड फायर कर मुखिया समेत 3 व्यक्तियों को घायल कर दिया. वहीं 8 माह बाद उनके भाई नवल किशोर सिंह को निशाना बनाते हुए शातिर अपराधियों ने महज 1 मिनट में पिस्टल के दो मैगज़ीन खाली कर उनकी इहलीला समाप्त कर दी. ठेकेदार व प्रॉपर्टी डीलर नवल किशोर सिंह के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ शिवहर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे वर्तमान में अहियापुर के सहबाजपुर में घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे जिनकी गैंगवार में हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक के बड़े भाई सत्यनारायण सिंह के अनुसार उनके छोटे भाई श्रीनारायण सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और बीते बुधवार को नवल किशोर सिंह की भी हत्या कर दी गई. कहीं न कहीं दोनों की हत्या की कड़ी, हो न हो एक ही है.

नवल किशोर सिंह (File Photo)

हत्याकांड में कुख्यात विकास झा उर्फ़ कालिया का नाम सामने आ रहा है, जो संतोष झा गिरोह का सबसे विश्वासी और नार्थ लिबरेशन आर्मी का सक्रिय सदस्य था और संतोष झा की हत्या के बाद गिरोह का सरगना बन गया.  वर्तमान में हत्या के मामले में सजायाफ्ता है और तिहाड़ जेल में बंद अपना गिरोह संचालित कर हा है.  उसी ने पहले भी तिहाड़ जेल में रहते हुए श्रीनारायण मुखिया के डेथ वारंट पर मुहर लगाई थी और अपने सबसे विश्वासपात्र शूटर नीरज पाठक उर्फ़ चाइनीज़ को दबंग मुखिया श्रीनारायण सिंह को ठिकाने लगाने के लिए भेजा था, पर हत्याकांड को अंजाम देकर भाग रहे सीतामढ़ी जिले के बथनाहा, पूर्वी टोला निवासी नीरज पाठक उर्फ चाईनीज को मौके पर ही पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जाता है कि गिरोह में शार्प शूटरों की  कोई कमी नहीं है, कम उम्र के उत्साही और अति महत्वकांक्षी युवकों को हथियार बाइक पैसे का प्रलोभन दे कर हत्याकांड को अंजाम दिलवाना इस गिरोह के लिए कोई बड़ी बात नहीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले के तार एक बार फिर से तिहाड़ जेल से जुड़ते दिख रहे हैं. ठेकेदार की हत्या के पीछे की वजह जानने और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु मुजफ्फरपुर के साथ साथ शिवहर पुलिस भी जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की सम्भावना जताई जा रही है.

वहीं मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी जयंतकांत घटना की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार, टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की है जो सर्विलांस टीम और आईटी एक्सपर्ट टीम के साथ परस्पर समन्वय से बरामद मोबाइल की जांच करते हुए सीडीआर खंगाल रहीं है और पुख्ता सबूत इकठ्ठा करते हुए हत्या के ठोस कारणों की तफ्तीश में जुटी है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *