मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत सूबे की नौ जेलों की रसोई में गैस पाइप लाइन लगाई जाएगी। इस प्रणाली को स्थापित करने के लिए कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने इसके लिए राशि की स्वीकृति दी है। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के संयुक्त सचिव सह निदेशक (प्र.) ने राशि की स्वीकृति दी है। पत्र के अनुसार, मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अलावा दरभंगा, जहानाबाद, किशनगंज मंडल कारा में गैस पाइप लाइन लगाई जाएगी। इसके अलावा विक्रमगंज, रोसड़ा, बेनीपुर और बेनीपट्टी उपकारा की रसोई में भी गैस पाइप लाइन पहुंचेगी। इससे पहले मोतिहारी सेंट्रल जेल, मंडल कारा छपरा (सारण), सीतामढ़ी, बेतिया समेत आधा दर्जन काराओं में पहले से गैस पाइप लाइन स्थापित है। बताया जाता है कि इससे गैस की खपत पर नियंत्रण रहती है और यह सुरक्षित भी है। इससे किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका कम रहती है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD