24 सितम्बर 2021 को स्थानीय रेडक्रास में दिव्यांग जनों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में जिले के दिव्यांग जनों को टीकाकरण (दूसरा डोज)से अच्छादित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि स्थानीय रेडक्रॉस में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। कहा कि प्रथम डोज के लिए भी स्थानीय रेड क्रॉस में दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था।
विगत चुनावों में डिस्ट्रिक्ट आइकॉन(दिव्यांग) रहे श्री अभ्युदय शरण ने बताया कि जिले के दिव्यांग जनों को कोविड-19 टीकाकरण से अच्छादित करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन का निर्णय लेने हेतु जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग धन्यवाद का पात्र है।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को स्वयं मेरे द्वारा भी सूचित किया जा रहा है ताकि वे उक्त शिविर में आकर अपना टीकाकरण करा सकें। उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांग जो टीकाकरण के लिए रेड क्रॉस में आएंगे वे अपना विकलांगता प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का छाया प्रति लेकर आएंगे।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏