मुजफ्फरपुर नगर निगम ने अपनी वेबसाइट को अब सक्रिय कर दिया गया है। वेबसाइट तैयार होते ही उसपर बोर्ड व स्टैंडिंग कमेटी के पुराने निर्णयों को अपलोड किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा शहरवासियों को यह होगा कि बोर्ड व स्टैंडिंग कमेटी के निर्णयों में प्रतिनिधि अगर फेर बदल करते हैं, तो उनपर सवाल उठाया जा सकेग। अब तक स्थिति यह थी कि स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड की बैठक के 15 दिन बाद तक प्रोसिडिंग जारी होती थी, लेकिन अब सभी बैठकों की पूरी कार्रवाई 48 घंटे के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
अपलोड होंगे फैसले
● टेंडर के अलावा मिलेगी स्टैंडिंग कमेटी-बोर्ड बैठक की प्रोसिडिंग
● डेथ-बर्थ सर्टिफिकेट तक के लिए मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
नगर निगम पार्षदों की एक बड़ी शिकायत थी कि बोर्ड, स्टैंडिंग कमेटी के निर्णयों में फेरबदल कर बाद में प्रोसिडिंग जारी की जाती है। नगर निगम ने इस परंपरा को अब बंद करने का निर्णय लिया है। अब तक ऑफलाइन प्रोसिंडिंग की प्रक्रिया में 15 दिन तक का समय लगाया जाता था। अब वेबसाइट पर वही प्रोसिंडिंग मेयर व नगर आयुक्त के हस्ताक्षर के साथ 48 घंटे में अपलोड हो जाएगा। इसके अलावा निगम की वेबसाइट पर निगम के सभी वार्ड पार्षदों के अलावा अधिकारी व विभागीय कर्मचारियों के नम्बर भी सार्वजनिक किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने वेबसाइट में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पार्षदों से भी राय मांगी है।
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏