मुजफ्फरपुर व भागलपुर के बीच चलने वाली 13419/20 समेत नौ जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री जनरल टिकट से यात्रा कर सकेंगे। पूर्व मध्य रेलवे ने साधारण श्रेणी (2 एस) के कुछ आरक्षित डिब्बों को 20 दिसंबर से अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया है।
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में आरक्षित साधारण श्रेणी के 11 कोच हैं। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच-डी 07 से डी 11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। इससे यात्री जंक्शन स्थित काउंटर से जनरल टिकट लेकर उपरोक्त कोच में यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को जनरल टिकट से भी यात्रा करने का विकल्प खुल गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 13401/02 भागलपुर-दानापुर के डी 11 से डी 15 तक के कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 15283/84 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस के डी03 से डी 06 तक के कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
15713/14 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच डी 07 से डी 12 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 14223/24 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के कोच डी 04 से डी 07 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 18631/32 रांची-चोपन एक्सप्रेस के कोच डी 06 से डी10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 18635/36 रांची-सासाराम एक्सप्रेस के कोच डी 06 से डी 10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 18639/40 आरा-रांची एक्सप्रेस के कोच डी 02 से डी 05 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस के कोच डी 06 से 11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। इससे पूर्व जयनगर पटना समेत छह इंटरसिटी ट्रेनों में जनरल टिकट से भी यात्रा की अनुमति दी गई थी।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)