बिहार में अधिकारी के उपर पैसा लेने और भ्रष्टाचार का आरोप लगातार लगते रहते है। वही बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने अब भ्रष्ट अधिकारियों पे नजर रखना भी शुरू कर दिया है। जिसके चपेटे में बीते कुछ दिनों में कई अधिकारी आ चुके है।
वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहा बताया जा रहा है साहेबगंज प्रखंड के विशुनपुर पट्टी निवासी निपेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव सहित कई आलाधिकारी को पत्र लिख जिले के पश्चिमी एसडीएम बृजेश कुमार पे बड़ा आरोप लगाया है।
लिखे गए पत्र में निपेन्द्र ने प्रधान सचिव से कहा है की सितंबर महीने में एसडीएम बृजेश कुमार के पोस्टिंग के पहले चकिया से ही एसडीएम के साथ दो दलाल जिसके नाम का जिक्र करते हुए साथ रहता है, व वर्तमान में भी वह उनके आवास व ऑफिस में मौजूद रहता है।
एसडीएम पे आरोप लगाते हुए पत्र में यह कहा गया है की जन वितरण प्रणाली विक्रेता सहित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी इनके द्वारा पद का धौश दिखाया जाता है। वही 25 पैसे लीटर किरासन तेल व 10 रुपए किलो खाद्यन में उनके रखे दलाल से घुस मांगा जाता है। वही पत्र में सीएम व सचिव से यह दलाल मिठ्ठू व हरेराम का फोन नंबर देकर एसडीएम के प्राइवेट व सरकारी नंबर की चर्चा कर कितनी बात हुई है इसकी भी जांच की मांग की गई है।
वही पत्र में कई तरह के आरोप एसडीएम पे लगाए गय है। बताया जा रहा है की जांचोपरांत एसडीएम पे बड़ी कार्रवाई हो सकती है। आरोप में आवेदक द्वारा कई साक्ष्यों को आवेदक ने भेज गहन जांच कराने की माँग की है।
वही पुरे प्रकरण पे हमारे संवाददाता एसडीएम से दूरभाष पे संपर्क साधने की कोर्शिश किए लेकिन संपर्क नही हो सका।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)