मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके तीन शातिर अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थें। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को हथियार, कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा है।
मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने देते हुए कहा की 3 में से गिरफ्तार एक अपराधी शत्रुघन सहनी मीनापुर थाना क्षेत्र के गंजबाजार स्थित फिनो बैंक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही साथ इस पर पूर्व में कई अपराध की मुकदमा दर्ज है इस प्रकार फिनो बैंक डकैती का उद्भेदन किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम
- शत्रुघन सहनी पिता स्वर्गीय झल्लू सहनी
- अवधेश राय उर्फ बकरिया पिता विनोद राय
- पप्पू पासवान पिता शंभू पासवान
गिरफ्तार अपराधी के पास से जप्त किया गया सामान
दो देसी कट्टा चार गोली एक मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन
इस छापेमारी दल में शामिल रहे मीनापुर थाना अध्यक्ष राजकुमार, रविंद्र कुमार, बजेंद्र प्रसाद,सत्येंद्र कुमार,भानु कुमार औऱ आलोक कुमार।