मुजफ्फरपुर शहर के प्रधान डाकघर में खाता खोलवाने के लिए महिलाओं की आज अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. खाता खोलवाने के लिए और लंबी लाइन लग गयी, इस दौरान समाजिक दूरी का महिलाओं ने थोड़ा भी ख्याल नही रखा और जमकर धज्जी उड़ाई गई.

भीड़ के कारण एक दूसरे से सट कर कतार में लग कर लोग खड़े थे, इस दौरान कतार में धूप में खड़ी एक युवती बेहोश होकर गिर गयी. लोगो ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

डाक घर मे अचानक अत्यधिक भीड़ जुट जाने से डाककर्मी भी दहशत में आ गए, डाक विभाग ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना को दिया, मौके पर आयी नगर थाना की पुलिस ने लोगो को समजिक दूरी का पालन करने को कहा और भीड़ को हटाया गया.

खाता खोलवाने आई महिलाओं ने बताया कि एक हजार रुपए एकाउंट में सरकार के तरफ से आने वाला है उसी के लिए खाता खोलवाने आई हूं.

डाक विभाग में अधिक संख्या में महिलाओं एवं पुरुष के पहुंचने से धक्का-मुक्की में करीब 2 महिलाएं कई घंटों से धूप में खड़े होने के कारण बेहोश हो गयी.

आज की इस घटना का युवा रालोसपा जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार सरकार खाता और 1000 रुपए देने के नाम पर लोगों से समजिक दूरी की धज्जी उरवा रही है, कोरोना महामारी के बीच सरकार का हर सुविधा सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह गया है, ऐसा आरोप लगाया.

कोरोना काल मे ऐसी भीड़ जानलेवा हो सकती है, हर हाल में लॉकडाउन और समजिक दूरी का पालन हो यह सुनिश्चित करे.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.