मुजफ्फरपुर । देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। युवती की मौत को लेकर ग्रामीणों के बीचं चर्चां का बाजार गर्म है। एक युवक के साथ उस युवती का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। उसी को लेकर हुए विवाद और मारपीट के उपरांत तबीयत बिगडऩे पर उस युवती की मौत हो गई है।

पहले युवक को युवक के स्वजनों ने पीटा फिर युवक के स्वजनों ने की युवती की पिटाई :

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग में लिप्त गांव के एक युवक को उसकी प्रेमिका के स्वजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसका हाथ बांधकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उस युवक को अपने साथ थाने पर ले गई। इसी बीच युवक के स्वजनों ने युवती को उसके घर से पकड़ कर अपने घर ले जाकर जमकर मारपीट की।

युवती की तबीयत बिगड़ी और हो गई मौत :

युवक के स्वजनों द्वारा युवती को जबरन पकड़कर ले जाने और फिर उसकी पिटाई किए सूचना मिलने पर देवरिया पुलिस अगली सुबह युवती को युवक के घर से बरामद कर थाने पर लाई। वहां पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से थाने से ही बांड बनाकर उसे मुक्त कर दिया गया। बताया जाता है कि थाने से घर लौटने पर युवती ने खाना खाया था। खाना खाने के चंद घंटों के अंदर उसे उल्टी-दस्त शुरू हो गया। स्वजनों ने तत्काल उसे एक निजी नॢसग होम में भर्ती कराया, लेकिन वहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

तीन साल था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग :

ग्रामीणों की मानें तो तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं थानाध्यक्ष संंजय स्वरुप ने बताया कि घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। कहा कि अगर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, युवती के स्वजनों ने आरोप लगाया कि युवती को घर से पकड़कर अपने घर ले जाकर युवक के स्वजनों द्वारा मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कई ग्रामीण दबी जुबान में इसे जहर खाकर युवती द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात कह रहे हैं।

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि इस तरह की कोई सूचना नहीं है। वैसे यह मामला गंभीर है। इसकी जांच की जाएगी।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD