दोहरी प्रविष्टि के समस्या के समाधान के लिए बिहार राज्य के सभी मतदाताओं के ईपिक नम्बर को आधार से लिंक कराने का अनुरोध लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त व बिहार के चुनाव आयुक्त से किया है।

शकिन्द्र कुमार यादव ने लिखा कि बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में कुछ ऐसे भी मतदाता हैं जिनका कई जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज है जिस कारण वे दर्ज नाम के अनुसार कई जगह से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ले रहे है। इससे राजनीतिक रूप में काफी खेल खेला जा रहा है। एक मतदाता का नाम एक ही जगह नाम दर्ज हो, इसके लिए सिर्फ चुनाव आयोग ही ठोस कदम उठा सकती है और निष्पक्षतापूर्ण कार्य कराने में सक्षम है।

उन्होंने बताया कि एक मतदाता का एक जगह नाम दर्ज हो, इसके लिए सभी मतदाताओं के ईपिक नम्बर को आधार नम्बर से लिंक करना राज्यहित में अतिआवश्यक है। जिस प्रकार व्यक्ति के बैंक खाता, पैन नम्बर आदि अन्य महत्वपूर्ण सेवाओ/दस्तावेज को आधार नम्बर से जोड़कर एक ठोस कदम उठाया गया है जो कि सराहनी है, ठीक उसी प्रकार ईपिक नम्बर को आधार से जोड़ने का कार्य किया जाए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD