अहियापुर थाने के शिवराहां वासुदेव में शनिवार को बागमती की उपधारा में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे शिवराहां चतुर्भुज के दिअरिया टोला निवासी अमित कुमार के पुत्र आलोक कुमार (9) व आयुष कुमार (8) और अजय कुमार के पुत्र अंकित कुमार (7) थे। अजय नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य हैं।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर ने मुआवजे के रूप में परिजनों को चार-चार लाख का चेक सौंपा । परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बच्चों ने सामा-चकेवा का विसर्जन घर से 500 मीटर दूर बागमती की उपधारा में किया था। शनिवार को कुछ बच्चे अवशेष देखने गए थे। इसी दौरान आलोक का पैर फिसल गया। बचाने के लिए आयुष वअंकित ने हाथ पकड़ा, लेकिन तीनों डूब गए। थानेदार विजय कुमार ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)