कटरा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों में कोरोना टीका देने के लिए चल रही नाव स्कॉच अवार्ड के फाइनल राउंड में पहुंच गई है। सितंबर में फाइनल राउंड में पुरस्कार की घोषणा की जाएगी। बताया जाता है कि फर्स्ट राउंड में 77 संस्थाएं शामिल थीं, जो फाइनल राउंड तक पहुंचते-पहुंचते मात्र 5 रह गई हैं। टीका वाली नाव के संचालन की मॉनिटरिंग कर रहे केयर इंडिया के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि कटरा प्रखंड की 8 से अधिक पंचायत बाढ़ में घिरी हुई हैं। यहां के लोग कोरोना का टीका लेने से वंचित हो गए थे।
ऐसे में सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के साथ बाढ़ से घिरे लोगों को जीवन रूपी टीका देने के लिए टीका वाली नाव चलाने का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि यह देश में इस तरह का पहला प्रयोग था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
टीका वाली नाव पर स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन सुबह 9 बजे इस नाव को लेकर बाढ़ग्रस्त इलाके में जाते हैं और लोगों को टीका देकर शाम में वापस लौटते हैं। अब तक 90 हजार से अधिक लोगों को टीका वाली नाव से टीका दिया जा चुका है। बात दे कि स्कॉच चैलेंजर एक गैर-प्रतियोगी पुरस्कार है और यह शासन में सुधार लाने व भारत की प्रगति को निर्णायक रूप से प्रभावित करने वालों को दिया जाता है।
Input: Prabhat Khabar