बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा ने मुज़फ़्फ़रपुर की जनता से जनसंवाद करना आरंभ कर दिया है। जनसंवाद के माध्यम से बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा जनता के बीच विकास के कार्यों को रखने का काम राजग गठबंधन के कार्यकर्ता अपने नेता के साथ कर रहे हैं ।

बेला सामुदायिक भवन, कन्हौली बेला रोड,पक्की-सराय चौक,चतुर्भुज स्थान मंदिर के पास तथा पंखा टोली में NDA कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी श्री शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम चलाया।

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बिहार के राजनीति को दिशा देने का काम मुज़फ़्फ़रपुर करती है। मुज़फ़्फ़रपुर की क्रांतिकारी भूमि से चुने नेता भारत के भविष्य को लिखने का काम करते आए हैं।मुज़फ़्फ़रपुर का इतिहास रहा है कि जिस भी जनप्रतिनिधि को मुज़फ़्फ़रपुर की जनता ने एक बार गद्दी से उतार दिया उसके बाद उसकी राजनीतिक गाथा समाप्त हो जाती हैं ।मुज़फ़्फ़रपुर तक जागृत भुमि है और यहाँ के मतदाता विकास के नाम पर अपना बहुमूल्य वोट दिया करती है।हम विकास के मुद्दे पर जन समर्थन हेतु जनसंवाद कर रहें हैं ।

श्री शर्मा ने कहा कि जो अपने दल और अपने मुज़फ़्फ़रपुर के जनता के लिए विश्वसनीयता नहीं दिखा पाया वैसे लोगों को हम पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।पूरे देश से लूटने वाले पार्टियों को जनता ने उखाड़ फेंका है इस बार बिहार की जनता भी महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को उखाड़ फेंकेगी।

जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर गुप्ता मेघनाथ राम,के.पी.पप्पू,रामेश्वर पासवान, मो. हसन, क़रण श्रीवास्तव,भोला चौधरी,नंद किशोर ठाकुर,विजय झा,संतोष महाराज,सुनीता सहनी, राधे चौधरी,विजय कुमार चौधरी,अजय कुमार पटेल,लक्ष्मण पासवान,योगेश कुमार टिन्कू, बिकाऊ ओझा,केदार सहनी,प्रशांत तिवारी,आनंद कुमार सिंह,अमिताभ कुमार “बब्लू”आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD