बच्चों के खेलने व पढ़ने के लिए 125 साल पहले 13 एकड़ जमीन खरीदकर लंगट सिंह ने दी थी। आज उस खेल मैदान में वाहन पार्किंग का निर्णय बच्चों की हकमारी है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने बीबी कॉलेजिएट के खेल मैदान में वाहन पार्किंग बनाए जाने का विरोध किया है। इस संबंध में डीएम को पत्र लिखा है।
शिक्षक संघ ने भी खेल मैदान को पार्किंग स्थल बनाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीबी कॉलेजिएट की जमीन पहले भी कब्जा की जा चुकी है। अब बची जमीन पर वाहन पार्किंग बनाकर लंगट सिंह व बीबी कॉलेजिएट के नाम के अस्तित्व पर संकट आ गया है। यदि इस पर रोक नहीं लगाई गई तो उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)