उत्तर बिहार के 4 जिलाें में बुधवार काे 47 काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक माेतिहारी के 26 लाेग हैं। मुजफ्फरपुर के अहियापुर निवासी 19 वर्षीय एंबुलेंस चालक काेराेना संक्रमित पाया गया है। एक सप्ताह पहले एंबुलेंस चालक एक डेड बाॅडी काे लेकर लखनऊ गया था। वहां से आने  के बाद 17 मई काे काेराेना जांच के लिए एसकेएमसीएच में सैंपल दिया था। जांच कराने के बाद से वह अपने घर पर ही रह रहा था। इस तरह मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 31 हो गई है। जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, दरभंगा में 14 व मधुबनी में 6 नए काेराेना पाॅजिटिव मिले। उधर, बुधवार को राज्य के 13 जिलों के 144 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह राज्य में संक्रमित की संख्या 1663 हो गई है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD