जिले में पूर्व से बने कई कंटेनमेंट जोन में 14 दिनों के अंदर एक भी संक्रमित नहीं मिला। इस पर एसडीओ ने 21 जगहों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी कंटेनमेंट जोन कोषांग की तरफ से किए गए पत्राचार के बाद उक्त कार्रवाई की गई।
#AD
#AD
इन जगहों से हटाया गया कंटेनमेंट जोन
पताही, मालीघाट, बैरिया, बीबीगंज, छोटी कल्याणी, गोला बांध रोड, वार्ड नंबर 8 नगर पंचायत कांटी, ऑफिसर रेलवे कॉलोनी, वार्ड नंबर 49, खरौना डीह कुढऩी, वार्ड नंबर 6 मड़वन, साधा दम्बेर मोतीपुर, सरसिया वार्ड नंबर 1 मोतीपुर, हरिहरपुर पारू, बेरूआ बंदरा, गांधी चौक साहेबगंज, अतरदह वार्ड नंबर 13, रक्शा मड़वन, वाजितपुर सकरा, संत रविदास कॉलोनी मुशहरी व करजा मड़वन।
इन क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
बात दें कि जिले में मंगलवार को कटरा प्रखंड में दो जगह मनकी मठ व हथौड़ी, साहेबगंज में वार्ड 19 प्रतापपट्टी, मोतीपुर में तीन जगह वार्ड 11, नौ व चार, सकरा प्रखंड में गन्नीपुर बेझा वार्ड सात व 10, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत अंडीगोला व एलएस कॉलेज के पास, सरैया में तीन जगह वार्ड चार 4, पांच व एक के पास, कांटी में वार्ड 12 मनीकपुर, कुढऩी में जामिन कमतौल मोहनी, बोचहां में मैदापुर व काशीरामपुर तथा मुशहरी में बखरी बसंतपुर का इलाका कंटेनमेंट जोन में शामिल है।
Input : Dainik Jagran