नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री व रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर लोगों ने जमकर मिठाई बांटी। एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी। केदारनाथ रोड स्थित उप मुख्यमंत्री रेणु देवी की ननिहाल में उत्सवी नजारा रहा। रंग बिरंगी रंगोली बनाई गई। मिठाई बांटी गई। मोहल्लावासियों ने ढोल तासा के साथ आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। जिला भाजपा के प्रवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि इनके नाना स्व. सूरज प्रसाद महतो व्यवसायी थे तथा आरएसएस और जनसंघ से जुड़े थे। सुबह से शाम तक ननिहाल मे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

भाजपा कार्यालय पर बंटी मिठाईयां

एनडीए की सरकार बनने के साथ सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद और रामसुरत राय के मंत्री बनने पर भाजपा जिला कार्यालय पर हर्ष का माहौल रहा। मिठाई बांटी गई। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि यह सरकार विकास को प्रगति देने वाल है। मौके पर जिला महामंत्री सचिन कुमार,धर्मेन्द्र साहू,जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार,राजीव कुमार,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडेय,कार्यालय मंत्री मनोज नेता,गोविद सिंह,हरिकिशोर बैठा,रविरंजन उर्फ टिकू शुक्ला,संचित शाही,राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD