मुजफ्फरपुर जिले के ही मुशहरी प्रखण्ड के भीखनपुर पंचायत के ग्राम फतहपुर में रीजन वैली स्कूल के मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन और भीखनपुर फतहपुर 11 के बीच मुकाबला हुआ जिसमें फतेपुर भीखनपुर 11 ने जिला प्रशासन की टीम को 38 रनों से पराजित किया। वही इस दौरान विनर टीम के कप्तान चन्दन यादव को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयन्त कान्त ने विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर जिले के जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुन्दन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद उपस्थित रहें। मंच का संचालन DAV( स्कूल )मालीघाट के शिक्षक अभिषेक कुमार ने किया जहाँ भीखनपुर पंचायत के मुखिया सुरेश पासवान भी उपस्थित रहे।