कटरा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शत- प्रतिशत टीकाकरण के आच्छादन के मद्देनजर कटरा प्रखंड में शुक्रवार को टीका वाली नाव की शुरुआत की गयी जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ० विनय कुमार शर्मा ने किया।
सिविल सर्जन डॉ० शर्मा ने बताया कि इस तरह के नाव की परिकल्पना जिलाधिकारी ने की थी जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मूर्त रूप दिया जा रहा है।टीकाकरण के लिए राज्य में इस तरह का पहला एवं अनोखा प्रयास किया गया है
मालूम हो कि प्रथम चरण में कटरा प्रखंड में दो टीका वाली नाव का परिचालन शुरु किया गया है जिसमें प्रत्येक नाव पर दो एएनएम, दो वेरिफायर और गोताखोर और नाविक भी मौजूद होगें।
नाव की उपलब्धता जहां जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी वहीं एएनएम तथा गोताखोर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए हैं।
इन दोनों नावों से कटरा में बाढ़ प्रभावित 14 पंचायतों में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा, ताकि टीकाकरण से कोई वंचित न हो पाए और 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने में हमें सफलता प्राप्त हो सके।
सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया की बाढ़ क्षेत्र में टीकाकरण अभियान एक चुनौती है। बावजूद इसके जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ टीका कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में विभाग द्वारा अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। इस क्रम में टीका वाली नाव के कंसेप्ट को जमीन पर उतारने का प्रयास किया गया है।
प्रथम चरण में कटरा में इस तरह के नाव का परिचालन किया गया है।आवश्यकता पड़ने पर गायघाट, औराई जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों मे भी इसका परिचालन किया जाएगा।
नाव पर स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षात्मक सारे इंतजाम किए गए हैं।
केयर टीकाकरण मे कर रही सहयोग
टीकाकरण को सफल बनाने में केयर तकनीकी रुप से सहयोग कर रही है। केयर के डीटीएल सौरभ तिवारी ने कहा कि दो केयरकर्मी अगले छह महीने तक प्रत्येक प्रखंड में टीकाकरण के कार्यो में सहायता करेगें। केयर कर्मी मुख्य रुप से टीकाकरण की आवश्यकता तथा लोगों को प्रेरित करने का काम भी करेगी। डीटीएल सौरभ तिवारी ने बताया कि गुरुवार को वे कटरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने गए थे। बताया कि शुक्रवार को टीका वाली नाव के उद्घाटन के साथ ही लोगों का टीकाकरण भी किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा, डीपीएम बीपी वर्मा, केयर डीटीएल सौरभ तिवारी, बीएम कमलेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।