दीपावली व छठ पर्व में आग से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर के हर एक प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड के गाडिय़ों की तैनाती की गई है। फायर आफिसर संतोष कुमार पांडेय मिक्स्ड टेक्नोलाजी गाड़ी के साथ पूरे शहर में भ्रमणशील रहेंगे। शहर में लगाए गए सभी प्वाइंट की समय-समय पर जांच करेंगे। चंदवारा स्थित फायर सर्विस के कार्यालय में मौजूद सभी प्रकार के अग्निशमन यंत्रों, वाहनों की जांच व मेंटेनेंस का काम दिवाली से पहले ही पूरा कर लिया गया। निर्धारित स्थानों पर वाहन व फायरमैन तैनात कर दिए गए हैं।

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

दीपावली पर्व पर आग की दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटनाओं में स्थिति को काबू में करने के लिए अग्निशमन विभाग की जरूरत पड़ती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड के सभी वाहनों व आग बुझाने के काम आने वाले यंत्रों की तकनीकी जांच भी पूरी कर ली गई है।

फायर स्टेशनों पर क्या है इंतजाम

चंदवारा फायर स्टेशन पर तीन वाटर टेंडर बड़ा वाहन 4500 लीटर क्षमता वाला, लो प्रेशर हाई प्रेशर ब्रांच लगा हुआ। वाटर बाउजर टेंडर गाड़ी 12000 लीटर क्षमता की, ऊपर में मानिटर ब्रांच लगा हुआ। एक रेस्क्यू टेंडर गाड़ी स्थाई तौर पर रहेगा। किसी प्रकार की आपदा में सहयोग करेगा। जिले में कुल 24 दमकल की गाडिय़ां हैं। इसमें 63 चालक और फायरमैन है।

फायर स्टेशन पर एक प्रभारी अधिकारी के अलावा एक दर्जन से अधिक फायरमैन चालक के साथ मौजूद रहेंगे।

आग लगने पर इन नंबरों पर कर सकते बात

जिला नियंत्रण कक्ष (पीआइआर) में अरुण कुमार- 7759808436

नवल कुमार राय 8294626998

रामदयालु चौक पर रामजीपाल 9328681764, जगत कुमार 6202102723

मीनापुर बाजार रमेश कुमार 9798337231, शिवशंकर प्रसाद 9507051221, गणेश साह 9661269667,

छाता बाजार मोनू कुमार 9608181209, गंगा ङ्क्षसह 7562051478,

मुशहरी थाना के सामने दीपक कुमार राय 8084464457,

अहियापुर में मिथिलेश कुमार 8873314776, रामप्रवेश 7783095646

भगवानपुर गोलंबर संदीप कुमार 9798683342, कृष्णा यादव 9135119397, उपेंद्र यादव 9140768185।

Source : Dainik Jagran

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *