साहेबगंज प्रखंड की बंगरा निजामत पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल निर्माण में लूट मची हुई है। सरकार को पत्र भेज कर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। वर्ष 2018 में नल जल की स्वीकृत योजना के तहत वार्ड संख्या एक, तीन, चार, छह, सात, आठ, नौ व दस करोड़ों रुपये उठाव कर लिए गए। मगर, न योजना पूर्ण हुई और न लोगों को एक बूंद नल का जल ही मिल सका।

वार्ड सदस्यो ने बाढ़ की समस्या बताकर उठाव की गई करोड़ों की धन राशि निजी कार्य में लगाने की बात कही है। कहा जा रहा क‍िसी ने अपने ल‍िए बड़ी कार खरीद ली तो क‍िसी ने कोठी बनवा ली। कोई बेटी की शादी कर रहा। वहीं प्रशासनिक उदासीनता के कारण कनीय अभियंता ने बगैर कम की गुणवत्ता देखे टेबल पर एमवी बुक कर दी। लोग शिकायत करते रह गए। मगर, जिले के उच्च पदाधिकारियों की जांच नही हो सकी। इस कारण उठाव की गई सरकारी राशि का इस्तेमाल वार्ड सदस्य अपने निजी कार्य में करते रहे।

पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र भेज कर नल जल की करोड़ों की राशि उठाव कर योजना पूरा करने के बजाय अपना महल बनाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बंगरा नियामत के सर्वाधिक वार्ड सदस्यों को नोटिस जारी किया गया है। सरकारी राशि उठाव कर काम नही करने वालो पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मालूम हो कि राज्य में नई सरकार के गठन के बाद हर घर नल का जल योजना की विस्तृत जांच शुरू हो गई है। जिले में डीएम ने सभी प्रखंडों में योजना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। अब प्रत्येक सप्ताह इस योजना की जांच होगी। जांच के बिंदु भी तय कर दिए गए हैं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD